देश की जनता पहचान चुकी है महंगाई लाने वाली सरकार का चेहरा
दुर्ग। देश भर में एक लोकसभा एवं 4 विधानसभा चुनाव में भाजपा के एक भी सीट नहीं जीत पाने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने तंज कसते हुए कहा है कि देश की जनता अब महंगाई के बोझ तले जनता को दबाने वाली सरकार का चाल चरित्र और चेहरा भली भांति पहचानने लगी है। लगातार बढ़ती आवश्यक वस्तुओ की कीमतें, बेरोजगारी से ध्यान भटकाने जगह जगह धर्म का सहारा लेकर अधिक दिनों तक जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता। आसनसोल से लोकसभा सीट समेत 4 राज्यों के उपचुनावों में भाजपा को एक भी सीट हासिल नहीं हो सकी है।
खैरागढ़ की जीत को उन्होंने निश्चित बताते हुए कहा कि नतीजे बिल्कुल भी अप्रत्याशित नहीं हैं जिस तरह से भूपेश सरकार ने पिछले 3 वर्षों में आम जनता के कल्याण एवं आर्थिक शसक्तीकरण की नीति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया है जनता ने उस कार्यशैली पर भरोसे की मुहर लगाई है। आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की सीटें और भी कम होंगी।
बड़े बड़े केंद्रीय मंत्रियों ने खैरागढ़ में चुनाव प्रचार किया लेकिन महंगाई पर बोलने की जगह किसान और विकास विरोधी बयान दिए। 2023 चुनावों का सेमीफाइनल हम जीत चुके हैं और फाइनल में भी जनता कांग्रेस सरकार को प्रचंड बहुमत से वापस लाने को तैयार है। उन्होंने विजयी प्रत्याशी को जीत के लिए बधाई दी है।





