देहरादून (एजेेंसी)। उत्तराखंड की राजधानी में देर रात हुई तूफानी बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। कई फंसे हुए लोगों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वास्तव में मंगलवार को दिन भर देहरादून में बादल बरसते रहे लेकिन रात को आईटी पार्क से एसडीआरएफ को फोन आया कि तेज बारिश से नदी में बढ़ा पानी घरों में घुसने लगा था। जिस पर एसडीआरएफ से तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। स्वास्थ्य प्राधिकरण बिल्डिंग में भी पानी घुसने से एसजीआरएस की टीम ने 12 से 15 लोगों को सुरक्षित निकाला और उनको उनके घरों तक छोड़ा।
देहरादून में मंगलवार देर रात और बुधवार की अलसुबह तक हुई तेज़ बारिश से पथरिया पुल धंस गया। बाढ़ जैसे हालात के चलते प्रशासन ने आवाजाही पर लगाई रोक लगा दी है। नदी के तेज़ बहाव से पुल में कई जगह दरारें आई हैं। इसके अलावा, बादल फटने जैसी भारी बारिश से कई जगह नुकसान की खबरें हैं। देहरादून में भारी बारिश से कहां किस तरह के नुकसान और हालात की खबर है, विस्तार से जानिए।

कहां हैं कैसे हालात?
विजय कॉलोनी में पथरिया पीर इलाके में बारिश से नुकसान की खबरें हैं। संतला देवी मंदिर के पास खाबड़वाला में भी भारी नुकसान होने की खबरें और तस्वीरें आ रही हैं। कई घरों में पानी और मलबा घुसने और कुछ इलाकों में सड़कों के टूटने के समाचारों से लोग दहशत में हैं। दून में मयूरी चौक, अम्बेडकर नगर, साभावाला, द्रोण पूरी के इलाकों में घरों में पानी घुसने की खबरें मिल रही हैं और इन इलाकों के लोग खासे परेशान हैं। नगर निगम, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं और फिलहाल शहर में हल्की बूंदाबादी का दौर बना हुआ है।

7 जिलों में आज अलर्ट
उत्तराखंड के 7 जि़लों में तेज़ बारिश का ऑरेंज अलर्ट बुधवार को जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन सभी जि़लों को हिदायतें भेजी हैं और राहत व बचाव टीमों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, यूएस नगर में गरज के साथ तेज़ बारिश के आसार बताए गए हैं।




