रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में कमी का सिलसिला जारी है। नए मामलों में कमी आने के साथ-साथ अब मौत के मामलों में भी कमी आई है। राहत की बात यह है कि अगस्त में अब तक प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत रहा है। यही नहीं प्रदेश के 12 जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 35 हजार 855 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 47 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बीच प्रदेश भर से 102 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं एक मरीज की जान गई है। यही नहीं सक्रिय मामलों में भारी कमी आई है। प्रदेश में सक्रिय मामले 700 से नीचे चले गए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 10 लाख 4 हजार 230 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 9 लाख 90 हजार 22 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 13 हजार 555 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल 653 सक्रिय मामले हैं।




