दुर्ग। शिवनाथ नदी मुक्तिधाम के उन्नयन के लिए राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने अपने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। इस सम्बन्ध में उन्होने शिवनाथ नदी मार्गी संघ के पदाधिकारियों से भी बैठक की और उनसे शमशान घाट में किये जाने वाले उन्नयन और विकास के कार्यों पर चर्चा की।
इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिवनाथ नदी के पास स्थित शमशान घाट इस शहर का सबसे पुराना और महत्वपूर्ण शमशान घाट है जिसमे न सिर्फ दुर्ग से बल्कि भिलाई एवं अन्य क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए आते हैं। वर्तमान में यह शमशान घाट अत्यंत जर्जर अवस्था में है। साथ ही जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। इसे ध्यान में रखते हुए वहां के उन्नयन की योजना बनाई गई है। मुक्तिधाम में शवदाह के लिए एक नए शेड का निर्माण किया जाएगा जिसमे एक साथ 10 शवों के संस्कार की व्यवस्था होगी। शेड के पास जूते चप्पल रखने स्टैंड भी बनाया जायेगा। पैरों को शीतलता प्रदान करने के लिए बहते पानी की भी व्यवस्था होगी।
शेड के पास ही अंतिम संस्कार के क्रियाओं के लिए स्नान हेतु व्यवस्था की जाएगी जिसमे ठण्ड और गर्मी के हिसाब से स्नान की व्यवस्था रहेगी, ठण्ड में वहां गरम पानी भी उपलब्ध रहेगा जिससे परिजनों को कोई तकलीफ न हो। उसके पास ही ,अन्य क्रियाओं, जैसे की बाल उतरवाना आदि का स्थान भी नियत किया जायेगा और उसे सुविधापूर्ण बनाया जाएगा। शोकसभा के लिए एक अष्टकोणीय हाल का निर्माण किया जाएगा जिसमे बैठने की भी व्यवस्था रहेगी इस हाल में मिस्टिक फाउंटेन लगाया जायेगा जो इसे शीतल रखेगा। मुक्तिधाम के वर्तमान द्वार से प्रस्तावित शेड तक पाथवे बनाया जाएगा जिसके दोनों तरफ फव्वारों का निर्माण किया जाएगा जो शेड के लिए जाते समय शीतलता प्रदान करेंगे। साथ ही, खाली जगहों पर सुरम्य उद्यान विकसित किये जाएंगे जो मृतक के परिजनों आदि को आत्मिक शान्ति का अनुभव कराएंगे।
शवदाह के पश्चात अस्थि रखने हेतु वर्तमान में मुक्तिधाम में कोई व्यवस्था नहीं है इसके लिए एक कार्यालय का निर्माण किया जाएगा जिसमे लाकर की सुविधा उपलब्ध होगी। परिजनों को लाकर प्रदान किया जाएगा जिसमे वह अस्थिया ससम्मान रख सकें। साथ ही, मुक्तिधाम में आवश्यक सेवाओं को प्रदान करने के लिए द्वार के समीप 4 दुकानों का निर्माण किया जाएगा जिसमे अंतिम संस्कार के सामान, शवदाह हेतु गोबर की सिल्ली, चाय पानी आदि की व्यवस्था रहेगी। शौचालयों की व्यवस्था पृथक से की जाएगी जिससे परिजनों को तकलीफ न हो। सुश्री सरोज पांडेय ने कहा कि उनका हमेशा से यही प्रयास रहा है कि आम जनता को वह सब सुविधा प्राप्त हो जिसकी उन्हें आवश्यकता है। मुक्तिधाम भी ऐसी एक जगह जिसके बारे में ज्यादा लोग विचार नहीं करते हैं लेकिन फिर भी वहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का मेरा एक प्रयास है।
शिवनाथ नदी मुक्तिधाम का होगा कायाकल्प…. राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने सांसद निधि से जारी किए एक करोड़ रुपए




