रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली के नागरिकों को शिकायत करने लंबी दूरी तय करने से छुटकारा मिल गया। अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे और नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के निर्देश पर मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का संचालन सोमवार से शुरू किया गया। पहले दिन आयुक्त ने मौहारी भाठा वार्ड कार्यालय का निरीक्षण कर प्राप्त 15 शिकायतों की समीक्षा की।
वार्ड कार्यालय में निर्धारित समय पर प्रभारी उपअभियंता उमयंती ठाकुर पहुंची और कार्यालय पहुंचे नागरिकों से मिलकर समस्याओं को पूछ शिकायतों को सूचीबद्ध किया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य, राजस्व, बाजार, पेंशन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। आयुक्त के निर्देश पर प्राप्त 15 शिकायतों का ऑनलाइन किया जा रहा है। खास बात यह है कि वार्ड कार्यालय में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण कर ऑनलाइन रिमार्क करना आवश्यक है। वार्ड कार्यलय में निगम के कार्यपालन अभियंता आर. के. साहू ने शिकायतों का निराकरण कर अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए है।
इस तरह की आई शिकायत
वार्ड कार्यालय में आए शिकायतों में कर्मा भवन निर्माण, सड़क व नाली निर्माण व मरम्मत के अलावा शाला भवन मरम्मत के आलावा पेयजल समस्या, सफाई और बीआरपी चैक से बीएसपी गेट तक झाड़ कटाई शामिल है। शिकायतों का अवलोकन करने के बाद उपअभियंता उमयंती ठाकुर ने स्थल निरीक्षण भी की। उपअभियंता अखिलेश गुप्ता, हिमांशु कावड़े, उमयंती ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा, राजस्व अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा, पेंशन संबंधी प्रकरण के लिए राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम की ड्यूटी लगाई गई है।




