भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स भिलाई इकाई के पदाधिकारियों का एक दल संयोजक अजय भसीन के नेतृत्व में नगर निगम भिलाई के आयुक्त महोदय ऋतुराज रघुवंशी से मिला। कॅरोना काल में व्यपारियों के साथ आयुक्त द्वारा किये गए व्यापारिक हित के कार्यों के लिए उनको भिलाई चेम्बर की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आयुक्त से मुलारकात के दौरान व्यापारियों ने होलसेल होजियरी मार्किट में आरसीसी रोड की मांग की जिसे आयुक्त ने बनवाने का आश्वासन दिया। नंदिनी रोड मार्केट के व्यपारियों की मांग पर एक अत्याधुनिक सुलभ शौचालय निर्माण का आश्वासन भी दिया। नंदिनी रोड प्रभारी मनोहर कृष्णानी, अक्षय गुप्ता, संजय साहू ने आयुक्त महोदय को धन्यवाद प्रेषित किया। आयुक्त से मिलने वालों में होजियरी मार्किट के वरिष्ठ सुरेश अग्रवाल, अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा, नरेश जसवानी, गोवर्धन पाहूजा एवम दीपक अग्रवाल, शंकर सचदेव उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स भिलाई इकाई ने आयुक्त रघुवंशी को भेंट किया स्मृति चिन्ह… कोरोना काल में सहयोग के लिए जताया आभार




