
बिलासपुर। जिले के सीपत में एक खौफनाक घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने माता पिता व दो भाईयों के साथ अपनी बहन को भी मार दिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई हत्या करने के बाद आरोपी ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा आरोपी सभी की हत्या करने के बाद खुद गाड़ी के नीचे आकर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सीपत के मटियारी में क्षेत्र में यह घटना हुई है। अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर आरोपी ने खुद की भी जान ले ली। माता पिता, दो भाई व एक बहन की हत्या करने के बाद उसने आत्महत्या क्यों की यह बड़ा सवाल है। पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार देर रात की है। परिवार के सभी सदस्य एक साथ ही रहते थे। जिस वक्त यह वारदात हुई है घर से सभी सदस्य सो रहे थे। मृतकों की पहचान पिता रूपदास सूर्यवंशी, (45) व माता संतोषी बाई (40) बहन कामिनी (14), भाई ऋषि (15) भाई रोहित सूर्यवंशी (20) के रूप में हुई है। वहीं हत्या के आरोपी युवक रोशन सूर्यवंशी (22) है। हत्या के बाद रोशन ने ट्रक के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी मृतक रोशन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
