छत्तीसगढ़ में भी फूटा कोरोना बम, एक दिन में सामने सर्वाधिक 371 नए मामले
रायपुर। नमस्कार देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह संदेश इन दिनों हर मोबाइल फोन का कॉलर टोन है। इस संदेश में कई सारी बाते हैं जिससे पता चलता है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने भी हार मान ली है। देशभर से जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसने कोरोना को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों की पोल खोलकर रख दी है। पिछले 24 घंटों में देशभर से 49310 नए मामले सामने आए। वहीं देश में मौतों का आंकड़ा भी 30 हजार को पार कर गया है। देश के आंकड़ों के बीच छत्तीसगढ़ भी पीछे नहीं है। पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ से रिकार्ड 371 मामले सामने आए। पहली बार है कि प्रदेश में एक साथ इतने अधिक मामले दर्ज किए गए। इसमें भी राजधानी रायपुर से सर्वाधिक 205 मामले दर्ज किए गए। वहीं एक ही दिन में पांच कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।
उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में इन दिनों टोटल लॉकडाउन की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इस बीच शुक्रवार की सुबह तक छत्तीसगढ़ में सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं, पूरे प्रदेश में 371 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और आज 5 लोगों की मौत हुई है। अकेले राजधानी रायपुर से 205 मामले सामने आए हैं। आज मिले 371 नए कोरोना मरीजों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6370 हो गया है। इनमें से 4387 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 34 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1949 लोगों का उपचार जारी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश से 157 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख 87 हजार के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 49310 नए मामले सामने आए हैं और 740 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1287945 हो गई है। जिनमें से 4,40135 सक्रिय मामले हैं, 817209 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं छत्तीसगढ़ में मिले नए मरीजों में राजधानी रायपुर से 205, कवर्धा से 34, कांकेर से 21, राजनांदगांव से 23, मुंगेली से 16, जांजगीर से 12, बस्तर से 10, सरगुजा- 10, बिलासपुर से 8, दुर्ग से 12, नारायणपुर से 4, गरियाबंद से 4, कोरबा से 3, कोरिया से 3, महासमुंद से 3, जशपुर से 2, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर व सूरजपुर से 1-1 मामले हैं।