रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लॉकडाउन के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा। आज प्रदेश भर से 261 नए मरीजों की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अब तक के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 114 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश भर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6260 हो गई है। वहीं आज एक मरीज की मौत हुई है इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 हो गई है। प्रदेश में आज 147 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
आज मिले मरीजों में रायपुर से 114, कबीरधाम से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर चांप से 12, दुर्ग से 11, बस्तर से 10, बिलासपुर से 6, नारायणपुर व गरियाबंद से 4-4, कोरिया से 3, जशपुर से 2, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, सरगुजा, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा व बीजापुर से 1-1 शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 4377 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।