भिलाई। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा को हर छात्र तक पहुंचाने व शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकहों की कमी पूरा करने युक्तियुक्तकरण (रैशनलाइजेशन) शुरू किया है। इसके तहत ट्रांसफर किए गए जिन शिक्षकों ने अभी तक अपने नए अलॉटेड स्कूलों में ज्वॉइनिंग नहीं ली है, उन पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। युक्तिकरण के बाद भी पोस्टिंग नहीं लेने वाले शिक्षकों का अब वेतन रोक दिया जाएगा।
दरअसल पिछले महीने युक्तिकरण के तहत जिला, संभाग तथा राज्य स्तर पर शिक्षकों और व्याख्याताओं के पदस्थापना आदेश जारी किए गए थे। प्रदेश में शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक और छात्र-शिक्षक अनुपात के अनुसार आवश्यकता के आधार पर ट्रांसफर किए गए थे। इसका मुख्य उद्देश्य उन स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना था जहां शिक्षकों की कमी थी।

शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को अलॉटेड स्कूलों में तत्काल ज्वॉइनिंग लेने के निर्देश दिए थे। हालांकि, इन स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, कई शिक्षकों ने अभी तक अपने नए स्कूलों में पोस्टिंग नहीं ली है। सरकार के आदेश के बाद पदस्थापना नहीं लेने को शिक्षा विभाग ने अनुशासनहीनता माना है और सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। इसे गंभीरता से लेते हुए, लोक शिक्षण संचालक ने एक आदेश जारी कर इन शिक्षकों का आगामी आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया है। आदेश की प्रति सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दिए गए हैं।
