भिलाई। अग्रवाल सेवा समिति न्यू खुर्सीपार व पंतजलि योग पीठ के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण भी हुआ। इसके अंतर्गत लोगों ने योग के साथ नेत्र परीक्षण, आयुर्वेद पद्धति से स्वास्थ्य सेवा व नि:शुल्क दंत परीक्षण का लाभ लिया। पांच दिवसीस शिविर का समापन रविवार को अग्रसेन भवन न्यू खुर्सीपार में हुआ।
शिविर के समापन के मौके पर आज रुंगटा डेंटल कॉलेज के सौजन्य से नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। दंत चिकित्सा शिविर के उद्घाटन में मुख्य अतिथि दुर्ग के सांसद विजय बघेल व विशिष्ट अतिथि संजय रुंगटा थे। इस मौके पर विशेष रूप से महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने भी अपनी उपस्थिति दी। रोजना योग शिविर में 255 लोगों ने भाग लिया। वहीं 250 लोगों ने शुगर, ब्लड प्रेशर जांच कराई। 162 लोगोंने आंखों की जांच कराई और आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ 53 लोगों ने लिया। वहीं आज हुए दंत शिविर में 96 लोगों ने अपने दांतों की जांच कराई। वहीं निगम के सभापति पी श्याम सुंदर राव, संतोष अग्रवाल, रतन लाल अग्रवाल (महासचिव), रामनाथ, घनश्याम, महेश, अशोक, तोताराम, प्रेम,पवन, योगेश, सरला, प्रेमा गर्ग, संतोष, मनीष, शंकर गर्ग, बीनू गोयल, सुनील गोयल, रामप्रताप, अरविंद, नवीन, आदि उपस्थित रहें। वहीं शिविर में विवरण गिंदौड़ी देवी मेमोरियल चेरिटेबल हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर, पतंजली योगपीठ भिलाई दुर्ग, साई बाबा नेत्र चिकित्सालय भिलाई व रुंगटा डेंटल कॉलेज, भिलाई का सहयोग रहा।