रायपुर। मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रायपुर जिले के चंगोराभाठा, तेदुआ, खंडवा, गुमा, सारखी एवं कोलर जैसे समुदायों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समुदाय को जागरूक करना तथा तनाव, अवसाद एवं चिंता जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के दौरान किशोरों एवं महिलाओं के लिए योग-सत्र, तनाव प्रबंधन गतिविधियाँ, समूह चर्चा तथा खुलकर बोलें सत्र का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य भी शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्त्वपूर्ण है और किसी भी मानसिक परेशानी में परामर्श लेना आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पालक एवं समुदायजन सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। सभी ने मानसिक स्वास्थ्य संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। अंत में प्रतिभागियों को प्रेरणात्मक संदेश प्रदान किए गए। यह समस्त कार्यक्रम कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत लोखंडे के मार्गदर्शन तथा टीएमओ श्रीमती कुलेश्वरी साहू एवं टीम सदस्यों कु. नीलम साहू, पूजा साहू, लोमेश साहू, माया कोसले एवं दीपक साहू के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
