रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती राज शराब की दुकान के गार्ड का मर्डर हो गया। शराब की दुकान बंद होने के बाद एक युवक पहुंचा और शराब मांगने लगा। गार्ड ने कहा कि दुकान बंद हो गई शराब नहीं मिलेगी। फिर क्या था उसने लोहे के रॉड से गार्ड पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल यह पूरा मामला रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। रात 10 बजे शराब की दुकान बंद हो गई और लगभग 10:30 बजे युवक पहुंचा और शराब मांगने लगा। गार्ड ने कहा कि दुकान बंद हो गई और शराब अब नहीं मिलेगी। इसके बाद उसने गार्ड से बहस की और वहां से चला गया। कुछ देर बाद लगभग 11 बजे वह फिर से लौटा। उसके हाथ में लोहे का रॉड था। रॉड से उसने गार्ड को मारा और वहां से भाग गया।
रॉड के वार से गार्ड की मौत हो गई। मृतक गार्ड संदीप पटेल (35 साल) बलौदाबाजार के ग्राम सुंदरी का रहने वाला था। हाल ही में वह मोवा पंडरी में रह रहा था। घटना की सूचना के बाद खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी की और आरोपी की तलाश शुरू की। चंद घंटों में ही खम्हारडीह थाना पुलिस ने आरोपी भींगराज बघेल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
