नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में शुक्रववार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुखबिर की सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली और अबूझमाड़ क्षेत्र में फोर्स ने माओवादियों को घेर कर मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के शीर्ष कमांडर के ढेर हो गया है। अब तक मुठभेड़ स्थल से छह माओवादियों के शव, एके-47/एसएलआर राइफलें, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और रोजमर्रा की चीजें बरामद की गई हैं। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें इन दिनों बस्तर में ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है। बारिश की कठिनाइयों से जूझते हुए जवान लगातार सर्चिंग पर निकल रहे हैं। इसी कड़ी में अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों ने सर्चिंग अभियान शुरू किया था। इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर लगातार मुठभेड़ जारी है। अब तक की सर्चिंग कार्रवाई में मुठभेड़ स्थल से छह माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। एनकाउंटर वाली जगह से एके-47 और एसएलआर जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। इसके साथ-साथ विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी मिली हैं।
सीएम साय बोले- नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प हुआ मजबूत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- ‘नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई में अब तक 6 नक्सलियों के न्यूट्रलाइज होने की खबर मिली है। इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबल के सभी वीर जवानों को बधाई देता हूं और उनके अदम्य साहस को नमन करता हूं। जवानों के पराक्रम से ‘नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़’ का हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है। हम 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त कराने के संकल्प की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।’
