रायपुर। कांकेर की एक युवती को नौकरी लगाने का झांसा देकर पहले घर बुलाया और बेहोशी की दवा वाला जूस पिलाकर दुष्कर्म किया। यही नहीं इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो बनाई और ब्लैकमेल कर लगातार युवती का दैहिक शोषण करता रहा। परेशान युवती ने इस मामले में थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। वहीं गिरफ्तार आरोपी का नाम चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा है।

पीड़िता कांकेर निवासी ने 13 जुलाई 2025 को थाना डी.डी. नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा नामक व्यक्ति से हुई थी। उसने स्वयं को पुलिस विभाग में नौकरी करना बताया था। चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा द्वारा प्रार्थिया को पुलिस विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 अक्टूबर 2024 को कांकेर से रायपुर बुलाकर बस स्टैण्ड से अपने साथ गाड़ी में बैठाकर इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी के एक खाली मकान में ले गया तथा पीने के लिये जूस दिया।

प्रार्थिया ने बताया कि जूस पीने के बाद वह बेसुध हो गई। उसके बाद चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा ने उसके साथ दुष्कर्म किया एवं उसका अश्लील वीडियो बना लिया। युवती को होश आने पर चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा उसे बस स्टैण्ड ले जाकर बस में बैठा दिया। कुछ दिन बाद चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा ने युवती को फोन कर फिर रायपुर बुलाया तो उसने आने से मना किया। इसके बाद उसने युवती को उसका अश्लील वीडियो भेजा और बोला कि अगर रायपुर नहीं आई तो वीडियो वायरल कर दूंगा।

अश्लील वीडियो वायरल होने के डर से युवती रायपुर पहुंची तो उससे चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा ने फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद चंद्रमा प्रसाद बार बार युवती को बुलाता तो वह डर से रायपुर आती थी। चंद्राम प्रसाद युवती को अलग-अलग स्थानों में ले जाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। लगातार दुष्कर्म से परेशान कि युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में डीडी नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 64(2), 296,351(3), 115(2) के तहत अपराध दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी डीडी नगर के नेतृत्व में थाना डीडी नगर पुलिस की टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा को पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी ने युवती से बार बार दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की। आरोपी चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया।