भिलाई। दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर को युवक पर उसके चचेरे भाई ने तलवार से हमला कर दिया। हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। युवक को पहले झीट के शासकीय अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया। फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में शिकायत के बाद अमलेश्वर पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास के अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच की है। ग्राम झीट निवासी इकबाल मोहम्मद को अनीस मोहम्मद ने तलवारनुमा हथियार से मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में उसे झीट शासकीय अस्पताल लेकर गये। वहां से उसे मेकाहारा अस्पताल रायुपर रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद अमलेश्व पुलिस मेकाहारा पहुंची और घायल के पिता हुसैन मोहम्मद का बयान लिया।

हुसैन मोहम्मद ने बताया कि ग्राम झीट में बाजार चौक में उसकी चप्पल की दुकान है। सोमवार को लगभग 1:30 बजे वह और उसका बेटा इकबाल मोहम्मद बैठे थे। उसी समय उसके छोटे भाई खैर मोहम्मद का लडका अनीस मोहम्मद आया औैर इकबाल से पुरानी बात को लेकर गाली गलौच करने लगा। इकबाल द्वारा अनीस को गाली देने से मना किया तो वह मुझे आज जान से मार दूंगा कहते हुये वहां से चला गया। लगभग 10 मिनट बाद वापस आया और अपने साथ लाये तलवारनुमा हथियार से इकबाल पर वार कर दिया। उसके सिर पर कई बार प्राणघातक वार किया जिससे उसके सिर, हाथ से खुन निकलने लगा। वह दुकान के पीछे साकम्बरी मंदिर के पास जाकर बेहोश हो गया। इसके बाद अनीस मोहम्मद वहां से हथियार सहित भाग गया।
