पुंछ ए.। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना और सुरक्षाबलों ने एक्शन तेज कर दिया है। भारतीय सेना ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पुंछ के लसाना वन क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है। जम्मू कश्मीर में सेना द्वारा बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें मंगलवार दोपहर को पहलगाम के बायसरन घाटी में आतंकियों ने निर्दोश पर्यटकों को निशाना बनाया। आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हरी भरी घाटी को खून से लाल कर दिया। ऐसा खौफनाक मंजर था कि जगह-जगह निर्दोष लोगों के शव पड़े और बिलखते परिवार के सदस्य थे। इस खौफनाक मंजर ने 14 अप्रैल 2019 को हुए पुलवामा हमले के जख्मों को ताजा कर दिया, जहां आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था। यहां आतंकी धर्म पूछकर गोलियां चला रहे थे। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई।

सुरक्षाबलों ने तेज की आतंकियों की तलाश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ-साथ पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इधर बायसरन में हमलावरों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबल पहलगाम के बायसरन इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चला रहे हैं। क्षेत्र के जंगलों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को कॉम्बिंग ऑपरेशन में शामिल किया गया है। पूरे जंगल क्षेत्र को घेरे में लेते हुए इस अभियान को चलाया जा रहा है। हमले के एक दिन बाद पर्यटक स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस ने घाटी भर में लगभग 1,500 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इनमें वे भी शामिल हैं, जिनका पूर्व में आतंकवाद से संबंध रहा है।

उरी में दो आतंकी ढेर
इसबीच बारामुला के उरी सेक्टर में बुधवार को सेना ने नियंत्रण रेखा के करीब घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। आतंकी उडी नाला के जरिये घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। घाटी में सेना की कमान संभालने वाले चिनार कोर ने अपनी एक पोस्ट में लिखा, 23 अप्रैल को 2-3 आतंकवादियों ने उडी नाला इलाके से सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश की जिसके जिसके परिणामस्वरूप भारी गोलीबारी हुई। सेना के चिनार कोर ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा, सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई भारी गोलीबारी में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। एक्स पर पोस्ट के जरिए यह भी बताया कि उरी में जो आतंकवादी मारे गए हैं उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं।