भिलाई। सेंट्रल एवेन्यू पर स्टंट करने वाले बाइकर्स की बुधवार को शामत आई। दुर्ग की यातायात पुलिस ने सेंट्रल एवेन्यू पर प्वाइंट लगाकर ऐसे बाइकर्स पर कार्रवाई की। इस दौरान यातायात पुलिस ने 3 केटीएम, 3 बुलेट , 4 पल्सर सहित कुल 18 मोटर साइकिलें जब्त की। गुरुवार को यातायात मुख्यालय नेहरू नगर गुरुद्वारा चौक में इन बाइकर्स के पालकों को बुलाया गया है जहां इन्हें समझाइश दी जाएगी।
बता दें दुर्ग जिले की यातायात पुलिस द्वारा बिना नम्बर बाइकर्स, मोडीफाईड सायलेंसर, तेज रफ्तार वाहन चलाने व स्टंटबाजी करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में यातायात पुलिस द्वारा सेंट्रल एवेन्यू में कार्रवाई की गई। इस दौरान सेंट्रल एवेन्यू में मोडीफाईड बाईक्स, सैलेन्सर, स्टंट बाइकर्स, तेज रफ्तार बाईकर्स, बिना नंबर वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस ने ऐसे बाइक जब्त कर लिए और क्रेन की सहायता से यातायात मुख्यालय ले जाया गया।
यातायात पुलिस द्वारा इस दौरान 3 केटीएम बाइक, 3 बुलेट बाइक व 4 पल्सर सहित कुल 18 वाहनों को जब्त किया गया है। जब पुलिस कार्रवाई कर रही थी उस समय एक स्टंट बाइकर हादसे का शिकार हो गया। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सभी पालकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को वाहन मोडीफाईड करके चलाने न दें। तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें। ऐसा करते पकड़े जाने पर वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस ने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई भी बाइकर्स स्टंट करता दिखे या मोडिफाइड बाइक चलाता दिखें या फिर किसी अन्य तरह से यातायात निसमों की धज्जियां उड़ा दिखे तो वाट्सएप नंबर 9479192029 पर फोटो या वीड़ियो सेंड करें। ऐसी शिकायतों पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी।