कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार सुबह खेत में काम करने पहुंचे लोगों ने पेड़ पर युवक-युवती के शव लटकते देखे। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना उरगा थाना क्षेत्र ग्राम सुपातराई के आश्रित मोहल्ला तिहलापताई की है। गुरुवार की सुबह खेत में करने गए लोगों ने पेड़ पर एक साथ दो शवों को लटकते देखा तो सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची उरगा थाना पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक-युवती के बीच प्रेम संबंध रहा होगा। परिवार वालों की नाराजगी के कारण संभवत: यह कदम उठाया गया हो। मौके पर पुलिस का रुमाल, एक छोटा बैग एक बाइक मिला है। पुलिस आसपास के गावों में मुनादी कर मृतक युवक युवती की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।