भिलाई। अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर बुधवार को शहर में जगह जगह योग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसी कड़ी में SECRMC एवं रेलवे इंस्टिट्यूट बीएमआई के तत्वावधान में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर योग अभ्यास के लिए सैकड़ों लोग जुटे। सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से योग अभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस सेलिब्रेट किया। इस दौरान मौजूद रेलवे के कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों ने योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दपूम रेलवे के DRM संजीव कुमार उपस्थित हुए। डी.विजय कुमार, DC/SECRMC/R, बीडी प्रसाद, शेष बाबू, नागेश्वंर राव, बलवंत शर्मा, संतोष रेड्डी, सुधाकर, प्रताप ठाकुर, अनु चाको आदि पदाधिकारियों के सहयोग से योगा डे का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस योग शिविर में योगाभ्यास 08 जून से 21 जून तक योग गुरू श्रीनिवास राव के मार्गदर्शन में हुआ। इस शिविर में हर दिन बीपी-शुगर का परीक्षण किया जाता रहा। श्रीनिवास राव स्वयं न्यूरोथेरेपिस्ट होने के नाते न्यूरों से संबंधित मरीजों का इलाज भी किया। इस पूरे आयोजन की सफलता पर मंडल समन्वयक डी.विजय कुमार ने मुख्य अतिथि डीआरएम संजीव कुमार सहित योग में शामिल सभी लोगों का आभार जताया।