बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भाजपा लीडर की हत्या कर दी। भाजपा एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री काका अर्जुन की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि बुधवार को वे किसी काम से जा रहे थे उसी दौरान नक्सलियों ने रास्ते सु उन्हें अगवा किया और धारदार हथियार से गला रेत दिया। शव को सड़क पर फेंककर भाग गए। मामला इलमिडी थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार इलमिडी के लंका पारा निवासी भाजपा नेता काका अर्जुन शाम को घर से निकले थे। वे गांव से कुछ दूर पहुंचे थे कि नक्सलियों ने रास्ते से उनका अपहरण कर लिया। जंगल में ले जाकर नक्सलियों ने काका अर्जुन की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को गांव के पास ले जाकर फेंक दिया। नक्सलियो के मद्देड एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने यहां पर लोगों को भाजपा से जुडकर काम न करने की धमकी दी थी। बीजापुर एसपी ने घटना की पुष्टि की है।




