भिलाई। आज 21 जून को नवम विश्व योग दिवस ‘हर आँगन योग एवं वसुधैव कुटुम्बकमÓ थीम पर पतंजलि योग समिति, भिलाई-3 से संबंद्ध रामाधार देवांगन के मार्गदर्शन में डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 के प्रांगण में आयोजित हुआ। विश्व योग दिवस के अभ्यास हेतु पतंजलि योग समिति, भिलाई-3 से संबंद्ध रामाधार देवांगन के द्वारा 18 जून से 20 जून तक योग प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
विश्व योग दिवस कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रीना मजूमदार के मुख्य आतिथ्य एवं योग प्रशिक्षक रामाधार देवांगन के विशिष्ट आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार प्रात: 07 बजे योगासन कार्यक्रम हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों को होने वाले लाभ को बताया गया और साथ ही साथ अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों एवं अधिकारी कर्मचारियों को नियमित रूप से योग को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। विशिष्ट अतिथि एवं योग रामाधार देवांगन द्वारा योग के फायदे, योग के आशय, योग का आधार,योग करते समय रखने वाली सावधानियां, आदि पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला गया।
विश्व योग दिवस के अभ्यास में शामिल होने समस्त केडेट्स 18 जून से 20 जून तक विश्व योग दिवस के अभ्यास में 68 केडेट्स शामिल हुए। 21 जून, 2023 को नवम विश्व योग दिवस पर के एनसीसी एसडी के 39 केडेट्स एवं एनसीसी एसडब्लु के 41 केडेट्स कुल 80 केडेट्स, 01 एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ श्रीकान्त प्रधान, सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कालरा, डॉ मंजुला गुप्ता, डॉ शीला विजय, डॉ विनोद शर्मा, डॉ,शैलेन्द्र ठाकुर, डॉ अल्पना देशपाण्डेय, डॉ स्वाति दवे, क्रीडाधिकारी डॉ रमेश त्रिपाठी एवं डॉ ललित सर, क्रीडाधिकारी शास.महा. कुम्हारी, भालेश्वर महिपाल, नयन गुल्हाने उपस्थिति थे।
