बिलासपुर Bilaspur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले एक डॉक्टर पर किडनी चोरी का आरोप लगा है। यहां सड़क हादसे में घायल शख्स की मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने मृतक के पेट के पास चीरा का निशान देखकर किडनी चोरी आशंका जताई है। इस मामले में पुलिस से सहयोग नहीं मिलने पर परिजनों ने कलेक्टर व एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर के निर्देश पर कब्र खोदकर शव को निकाला गया और पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद इसका खुलासा हो पाएगा।
बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र केग्राम सोनलोहर्सी के सोमदास मानिकपुरी ने कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 14 अप्रैल को उसके पिता धरमदास मानिकपुरी भाई के साथ कार्ड बांटने जा रहे थे। सावरिया डेरा के पास कार की टक्कर से पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज कराने के लिए पामगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
बिलासपुर के प्रथम हॉस्पिटल में दोनों का इलाज चल रहा था। इस बीच उनके पिता की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। 21 अप्रैल को अस्पताल के डॉक्टर रजनीश पाण्डेय ने उनके पिता की मौत होने की जानकारी दी। पिता की मौत के बाद डॉक्टरों ने इससे संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिए। न ही उनके पिता का पोस्टमार्टम कराया गया। शव को लाने के बाद जब अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी तक शव के पेट के पास चीरा देखकर उन्हें कुछ शंका हुई।
इसके बाद सोमदास ने थाने पहुंचकर पिता की किडनी निकाले जाने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस थाने से रिस्पांस नहीं मिलने पर इसकी शिकायत एसपी व कलेक्टर को की गई। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लिया और शव को निकालकर पीएम कराने का निर्देश दिया। कलेक्टर के निर्देश के बाद शव को कब्र से निकालकर पीएम के लिए भेजा गया। अब पुलिस व परिजनों को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट हो पाएगा कि किडनी निकाली गई है नहीं।