राजनांदगांव। यहां नेशनल हाइवे पर अंजोरा बाइपास के पास तेज रफ्तार ट्रेलर व बस आमने सामने से भिड़ गए। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बस में सवार 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सोमनी थाने की टीम पहुंची। घायल यात्रियों को दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा अंजोरा बायपास व नेशनल हाइवे के मोड पर हुआ है। राजनांदगांव की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने दुर्ग की ओर आ रही बस को सामने से ठोकर मार दी। टक्कर से बस का सामने का हिस्स क्षतिग्रस्त हो गया और चीख पुकार मच गई। हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया है जहां पर तीन घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है बस में काफी ज्यादा सवारी भरे हुए थे और मोड़ पर चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया। सोमनी थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि बस-ट्रेलर की भिड़की सूचना पर पुलिस पार्टी को रवाना किया गया। बस चालक की मौत हो गई है और कई यात्री घायल हैं। घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।





