भिलाई। माई सिटी इवेंट के तत्वावधान में जूनियर मिस इंडिया का ग्रैंड फिनाले नेशके सेंटर, गोरेगांव, मुंबई में हुआ। इसमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई की आदिति पिल्लई ने 13 से 15 वर्ष आयु में दो खिताब को अपने नाम किया।
अदिति ने टैलेंट राउंड के दौरान मिस ब्यूटीफुल स्माइल तथा डांसिंग दिवा के खिताब में जीत हासिल की है। ग्रैंड फिनाले में 12 राज्यों से लगभग 115 प्रतिभागी फाइनल राउंड में पहुंचे थे। जज नेहा धूपिया, शोभा गौरी एवं श्रेया सिंह थी। आदित्य पिल्लई कक्षा दसवीं डीपीएस भिलाई की छात्रा है।




