कोरबा। जिले में मेला देखकर लौट रही 8 वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। रात को 8 बजे नाबालिग छात्रा अपने सहेली व अन्य दोस्तों के साथ लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में दो युवकों ने रास्ता रोका और नाबालिग को खेतों की ओर ले जाकर उसका रेप किया। इस बीच नाबालिग छात्रा के साथ आ रहे दूसरे बच्चों ने गांव पहुंचकर इसकी जानकारी दी। परिजना तत्काल मौके की रवाना हुए। बीच रास्ते में नाबालिग रोती हुई मिली। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोरबा के हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार हरदीबाजार थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत उतरदा के ग्राम सक्तिखर्रा में सक्ति दाई के मंदिर के पास हर साल मेला लगता है। 26 जनवरी को गांव की नाबालिग लड़की अन्य बच्चों के साथ मेला देखने गई। रात 8 बजे के करीब नाबालिग छात्रा दूसरे बच्चों के साथ लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में सुमन नेताम (24) और संतु नेताम (28) ने उसका रास्ता रोक लिया। दोनों ने सुनसान रास्ते का फायदा उठाते हुए नाबालिग को खेतों की ओर उठाकर ले गए। यह देख बाकी बच्चे वहां भाग निकले। इधर दोनों बदमाशों ने नाबालिग से बारी बारी दुष्कर्म किया।
इधर गांव पहुंचे बच्चों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने परिजन मौके पर पहुंचे तो नाबालिग रास्ते में मिली। इसके बाद पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज किया। अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को दोनों युवकों उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।





