मुरैना। इंडियन एयरफोर्स के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने वाले फाइटर जेट सुखोई-30 और मिराज-2000 शनिवार को हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद इन विमानों में से एक मध्य प्रदेश और दूसरा राजस्थान के भरतपुर में जा गिरा। एक विमान के दो पायलट घायल हुए हैं, जबकि दूसरे में सवार पायलट शहीद हो गया है।
बता दें शनिवार तड़के इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 अचानक हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दोनों में से एक विमान मध्य प्रदेश के मुरैना जिले और दूसरा राजस्थान के भरतपुर जिले में जा गिरा। दोनों ही विमान जलकर खाक हो गए। मुरैना के पहाड़गढ़ में सुखोई क्रैश हुआ। इस विमान दो पायलट बच गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि भरतपुर के पींगोरा गांव में गिरे मिराज का एक पायलट शहीद हो गया। दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से करीब सुबह 9:15 उड़ान भरी थी। 50 किमी तय करते ही उनका एटीसी से संपर्क टूट गया। विमान हवा में ही जल उठे और मुरैना के पहाड़गढ़ स्थित जंगल में गिर गए। इस हादसे के पायलट खुद को बचाने में कामयाब रहे। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।




