महासमुंद. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में गुुरुवार को सीएम भूपेश बघेल ने महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विकास की सौगात दी। सीएम ने लोगों की मांग पर तुमगांव को उप-तहसील बनाने की घोषणा की है। महासमुंद विधानसभा के ग्राम-सिरपुर में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यकम के तहत सीएम महासमुंद जिले के प्रवास पर है। इसी दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम शेर पहुंचे, यहां के किसान मन्नूलाल साहू के घर पर उन्होंने भोजन किया। मन्नूलाल साहू के परिवार ने मुख्यमंत्री का स्वागत तिलक लगाकर और आरती कर पारंपरिक तरीके से किया।
भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं :-

- ग्राम सिरपुर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की स्थापना की जाएगी ।
- सिरपुर क्षेत्र के ग्राम पासिद में हाई स्कूल की स्थापना की जाएगी।
- तुमगांव में उप तहसील की स्थापना की जाएगी।
- तुमगांव से महासमुंद सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति दी जाएगी।
- तुमगांव में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू की जाएगी।
- महासमुंद शहर के बाहर बस स्टैण्ड बनाया जाएगा।
- बावनकेरा से रामाडबरी तक सड़क निर्माण।