रायपुर। राजधानी रायपुर में 8 साल की बच्ची की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस पहले इस मामले में बच्ची के पिता को आरोपी समझ रही थी लेकिन बाद में पता चला कि आरोपी कोई और है। पुलिस ने इस मामले में बच्ची के पड़ोस में रहने वाले नाबालिग को गिरफ्तार किया है। नाबालिग ने ही बच्ची का रेप कर उसकी हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने गुरुवार को इस पूरे मामले का खुलासा किया है।
बता दें 7 दिसंबर से लापता बच्ची की लाश मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने जांच का दायरा आगे बढ़ाया और इस मामले में बच्ची के पिता को ही हिरासम में लिया। लेकिन पूछताछ में पुलिस का शक सही नहीं निकला। इसके बाद पुलिस ने घर के पास रहने वाले एक 14 साल के नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा राज खुला।

दरअसल 14 वर्षीय नाबालिग ने ही बच्ची से रेप किया और उसकी हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। बच्ची के लापता होने की सूचना के बाद पुलिस लगातार उसकी खोजबीन करती रही। इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस को विशेष निर्देश दिए थे। नाबालिग आरोपी बच्ची को अपने साथ घुमाने ले गया और इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया था। बच्ची के लापता होने के 7 दिन बाद घर से 500 मीटर की दूरी पर बच्ची की लाश मिली थी।

मां ने बताया कि था कि बच्ची का हुआ है अपहरण
बच्ची के लापता होने के बाद उसकी मां ने अपहरण की आशंका जताई थी। मां को शक था कि एक सफेद रंग की कार वाले ने बच्ची का अपहरण किया। बच्ची की मां का कहना था कि एक सफेद रंग की कार हमेशा उनके घर के आसपास खड़ी रहती थी और बच्ची को आखिरी बार कार के पास ही देखा था। पुलिस ने मां के बयान के बाद सफेद कार की भी तलाश शुरू की थी। इस बीच बच्ची का शव मिला और पुलिस असली आरोपी तक पहुंच गई।