कोण्डागांव. छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में एक ढाई साल के बच्चे की अपने ही घर के पानी टंकी में डूबने से मौत हो गई। यह बेहद दर्दनाक हादसा फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चेरबेड़ा की है। जहां ढाई वर्षीय मासूम बच्चे की पानी टंकी में डूबने से मौत हो गई। 14 दिसंबर को परिजनों ने फरसगांव थाने में आकर सूचना दिया कि ग्राम चेरबेड़ा निवासी हिरामन नेताम की पत्नी सावित्री नेताम 13 दिसंबर की शाम 4 बजे अपने ढाई वर्षीय पुत्र राज नेताम के साथ घर के पीछे मक्का बाड़ी में थी।
मां को लगा बाहर खेल रहा बच्चा
बच्चा टंकी के आस पास खेल रहा था, इसी बीच मां सावित्री नेताम बोरिंग बन्द करने चली गई, उस दौरान बच्चा पानी से भरे टंकी में गिर गया। मां ने जब वापस आकर बच्चे को वहां नहीं देखा, तो उसने सोचा की उसका बच्चा खेलते खेलते सामने की ओर चला गया होगा। जिसकी खोज में वह सामने गई लेकिन बच्चा नहीं मिला तो उसे खोजते हुए पानी के टंकी के पास गई। वहां बच्चा गिरा हुआ देखा, बच्चे को टंकी से बाहर निकालकर तत्काल बहिगांव अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत की पुष्टि की गई। परिजनों की सूचना पर फरसगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही हैं।