बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को एक निजी कार्यक्रम के बिलासपुर पहुंचे थे। वापसी में उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आ गई जिसके कारण उन्हें सड़क मार्ग से रायपुर रवाना होना पड़ा। इस दौरान बिलासपुर में प्रशासनिक अमला डटा रहा।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेन एक निजी कार्यक्रम के सिलसिले में बिलासपुर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल से आज की राजधानी पहुंचे थे। इसके बाद बिलासपुर रवाना हुए। कुछ घंटों के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री को वापस लौटना था। लेकिन इस बीच हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण उन्हें कार से रायपुर के लिए रवाना होना पड़ा। बताया जा रहा है कि बिलासपुर दौरे पर सीएम बघेल ने नेताओं व मीडिया से दूरी बनाए रखी। इस दौरान उनकी अगुवाई आईजी बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर सौरभ कुमार, एसएसपी पारुल माथुर ने की।




