भिलाई . सौतेले बेरहम पिता ने अपने ही चार साल के मासूम बेटे को जमीन पर पटक कर मार डाला। बेटे के हत्यारे इस पिता को दुर्ग कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला सत्र न्यायाधीश संजय कुमार जायसवाल के न्यायालय में सुनाया गया। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। लोकअभियोजक बालमुकुंद चंद्राकर ने बताया कि 29 फरवरी 2020 को बस्ती सतनाम भवन के पास रहने वाली सलमा बेगम ने नेवई थना में शिकायत की थी।
जमीन पर पटक दिया
मां ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह अपने चार साल के बच्चे के साथ किराए के मकान में रहती थी। रात 11 बजे उसका दूसरा पति विजय बराल (28 वर्ष) घर आया और उसका बेटा सलमान को गाली देने लगा। सलमा बेगम ने उसे मना करते हुए कहा कि 4 वर्ष का बच्चा क्या जानता है कि उसे गाली दे रहे हो। इस पर विजय और गुस्से में आ गया। घर में रखे बांस के डंडे से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। इसके बाद उसे तीन चार बार जमीन पर पटक दिया। जिससे बच्चा बेहोश हो गया।

पत्नी पर भी किया हमला
जब मां सलमा ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसके सिर पर जर्मन की कढ़ाई से वार कर उसे भी घायल कर दिया। इसके बाद मौके से भाग गया। इधर बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। जांच के बाद पुलिस ने न्यायालय में चालान पेश किया।
