कांकेर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। नौ बजे तक पहले राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने बाजी मार ली है। सावित्री को 3397 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 1490 वोट मिले हैं। सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर कोर्राम को 1196 वोट मिले हैं। पहले राउंड के हिसाब से सावित्री के पक्ष में शुरूआती रूझान सामने आ रहा है।
सुरक्षाबलों की तैनाती
14 टेबल पर 256 ईवीएम के लिए 19 राउंड में काउंटिंग होगी। साथ ही 10 बजे से शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो जाएंगे। सुबह सुरक्षाबलों के साथ मत पेटियां गिनती के लिए स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर भेजी गई थी। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है।
