रायगढ़. बाथरूम में नहाने घुसे महिला बाल विकास विभाग के एक बाबू की करंट लगने से मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुरहा निवासी चंद्रहास चौरंगे पिता रामरतन चौरंगे 45 साल रायगढ़ में महिला बाल विकास विभाग में ग्रेड 2 बाबू के पद पर पदस्थ थे। मृतक जूटमिल चौकी क्षेत्र के राजीवगांधी नगर वार्ड क्रमांक 36 में मकान बनाकर अकेला रहता था।
टंकी ओवर फ्लो होने पर पड़ोसियों ने बुलाया पुलिस को
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को मृतक सुबह नहाने के लिए अपने बाथरूम में गया और बोर चालू कर नहा रहा था। इस दौरान दोपहर करीब 12 बजे के आसपास सरकारी विभाग के कर्मचारी के घर की टंकी का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहते देख आसपास के लोगों ने उसे अवगत कराने के लिए उसके घर गए और काफी आवाज लगाए, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। देर शाम तक जब कर्मचारी अपने घर से बाहर नहीं आया तो लोगों को अनहोनी का शक हुआ और उन्होंने सूचना पुलिस को दी।
बाथरूम के फर्श पर पड़ा था मृतक
पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर शाम जब मृतक के घर पहुंचे तो वह बाथरूम के फर्श पर पड़ा हुआ मिला। बाथरूम में नहाते वक्त वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना बिजली विभाग को देते हुए पहले लाईन कटवाई गई, फिर अंदर प्रवेश कर जांच किया तो पता चला कि नहाने के दौरान पैर फिसलने से गिरते समय करंट प्रवाहित तार मृतक के हाथ में आ गया था। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। वहीं चौकी पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई को पूरा किया।