मुंगेली। यहां के एक एसबीआई ब्रांच के बाहर एक्सिस बैंक के एटीम के पास फायरिंग होने से हड़कंप मच गया। एटीएम में रुपए डालने आए सीएमएस कंपनी के कर्मचारियों के साथ पहुंचे गार्ड के हाथों यह फायर हुआ उसी के हाथों में लगा। गोली लगने से गार्ड घायल हो गया है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मुंगेली के बड़ा बाजार इलाके की है। यहां के एक्सिस बैंक एटीएम में शनिवार को कैश डालने के लिए CMS कंपनी के कर्मचारी पहुंचे। उनके साथ एक्सिस बैंक का गार्ड अशोक टंडन (55) अपनी लाइसेंसी रायफल के साथ मौजूद था। इधर कंपनी के कर्मचारी एटीएम में रुपए डालने में व्यस्त थे और अचानक फायरिंग हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास अफररा तफरी मच गई।

आवाज दिशा में पहुंचे तो गार्ड अशोक टंडक के हाथों से खून बह रहा था। गोली अशोक टंडन की रायफल से चली और उसी के हाथ में लगी जिससे उसके हाथ जख्मी हो गए। इसके बाद आनन फानन में गार्ड को अस्पताल ले जाया गया। गार्ड ने बताया कि गलती से रायफल से फायरिंग हो गई थी। उसने बताया कि रायफल लॉक नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि गोली हाथ में लगी वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
