भिलाई। छावनी पुलिस ने रविवार को फायर प्ले गेमिंग ऐप के जरिए सट्टा खिलाने वाले पांच सटोरियों को पकड़ा है। यह सभी सटोरिए छावनी क्षेत्र के रहने वाले हैं और सुभाष चौक, सडक 18, छावनी मेंटेनेंस आफिस खण्डहर के पास फायर प्ले ऐप के माध्यम से आनलाईन सट्टा का संचालन मोबाइल व लैपटाप के माध्यम कर रहे थे। मौके से पुलिस ने कैंप 1 निवासी अमन जायसवाल (20), मानव जायसवाल (22), अभिषेक चौधरी (21), सुमित कुमार (20) तथा रिसाली मैत्रीकुंज निवासी अंकित दास (22) गिरफ्तार कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। मौके से दो लैपटाप व पांच मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार छावनी पुलिस को सूचना मिली कि सुभाष चौक सडक-18 भिलाई के पास फायर-प्ले एप्प के माध्यम आनलाईन सट्टा संचालन की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पांच लड़कों को पकड़ा। अमन जायसवाल, मानव जायसवाल, अभिषेक चौधरी, सुमीत कुमार एवं अंकित वैष्णव आनलाईन फायर-प्ले गेमिंग एप्प के माध्यम से सट्टा मोबाइल एवं लैपटाप के माध्यम से संचालित करते पकड़े गए। मौके पर अमन जायसवाल से 1 मोबाईल, 1 लैपटाप, मानव जायसवाल से 1 मोबाईल, अभिषेक चौधरी से 1 मोबाइल एवं 1 लैपटाप, सुमित कुमार से 1 नग मोबाईल, अंकित वैष्णव से 1 मोबाईल जब्त किया गया।
