मारपीट को लेकर मृतक के खिलाफ 7 नवंबर की दोपहर में हुआ था एफआईआर
भिलाई। दुर्ग में देर रात फिर एक शख्स की हत्या हो गई। हत्या की इस वारदात को पत्थर से सिर कुचलकर अंजाम दिया गया है। मृतक ढीमरा पारा दुर्ग निवासी संतोष आचार्य उर्फ नानू पिता व्यंकट सोनी ( 40) बताया जा रहा है। उसकी लाश तड़के तीन बजे के आसपास सदर बाजार सराफा लाइन में मिली। मृतक के खिलाफ शुक्रवार दोपहर में मारपीट करने के आरोप में दुर्ग कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मामले में छह संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के दुर्ग के सदर बाजार सराफा लाइन में एक रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान संतोष आचार्य उर्फ नानू के रूप में हुई। उसके सिर को पत्थर से कुचला गया है। ज्यादा खून बहने और चोट गंभीर होना मौत का कारण माना जा रहा है। मृतक संतोष आचार्य का शुक्रवार दोपहर में ब्राम्हण पारा सदर बाजार वार्ड नं 32 दुर्ग निवासी प्रथम सोनी से विवाद हुआ था।
प्रथम सोनी ने कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर में बताया है कि 7 नवंबर को दोपहर 1.30 जब वह गांधी चौक राम मंदिर के पास अपने दोस्तों नितेश सोनी और मयंक सोनी के साथ खड़ा था तो संतोष आचार्य ने शराब के नशे में अश्लील गालियां दी। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए गाल पर थप्पड़ रसीद कर दिया। इधर देर रात संतोष आचार्य उर्फ नानू की हत्या हो गई। मामले में छह संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने की खबर है। फिलहाल पुलिस ने संदेहियों के नाम का खुलासा नहीं किया है।





