अभिनेत्री वाणी कपूर पिछली बार फिल्म शमशेरा में नजर आई थीं। फिल्म में भले ही उनके काम की तारीफ हुई हो, लेकिन शमशेरा की कहानी ने दर्शकों को निराश किया। अब प्रशंसकों की निगाहें वाणी की अगली फिल्म पर हैं। खबर है कि उन्होंने सत्यमेव जयते, एयरलिफ्ट और बाटला हाउस जैसी सफल फिल्में बना चुके निखिल आडवाणी की एक फिल्म साइन कर ली है। फिल्म महिला केंद्रित होगी। आइए जानते हैं इससे जुड़ी और क्या जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वाणी, निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एक हल्की-फुल्की ड्रामा फिल्म में काम करने जा रही हैं। इस फिल्म की कहानी पांच महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमेगी। वाणी के नाम पर निर्माताओं की पक्की मुहर लग चुकी है। वह अगले साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी, वहीं बची हुईं चार हीरोइनों की तलाश जारी है। फिल्म में प्राजक्ता कोली की एंट्री भी हो सकती है। उनसे फिलहाल बातचीत चल रही है।
प्राजक्ता भले ही इंडस्ट्री के लिए नया नाम हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वह सुपरहिट हैं। यूट्यूब पर उनके 67 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वेब सीरीज मिसमैच्ड में काम कर प्राजक्ता ने खूब लोकप्रिय बटोरी। जुग जुग जियो उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी।
वाणी अभिनीत इस फिल्म के निर्देशन की कमान मिताक्षरा कुमार संभालेंगी, जिन्होंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की शानदार पीरियड ड्रामा सीरीज द एम्पायर का निर्देशन किया था। इसके जरिए वह फिल्मी दुनिया में अपने निर्देशन की शुरुआत करने जा रही हैं। मिताक्षरा बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं और अब अपने करियर में पहली बार किसी फीचर फिल्म से बतौर निर्देशक जुड़कर वह बेहद खुश और उत्साहित हैं। वाणी ने निखिल के साथ पहले फिल्म बेल बॉटम में काम किया था। यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। निखिल फिल्म के सह-निर्माताओं में से एक थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान वाणी का उनके साथ काफी अच्छा तालमेल हो गया था। अब दोनों ने एक-दूसरे से दोबारा नई फिल्म के लिए हाथ मिलाए हैं। जहां निखिल फिल्म में वाणी की कास्टिंग से खुश हैं, वहीं वाणी भी उनके साथ अपना नया सफर शुरू करने के लिए उत्साहित हैं।
वाणी जल्द ही दिनेश विजन की फिल्म सर्वगुण संपन्न में नजर आएंगी। शोनाली रतन इस सोशल कॉमेडी फिल्म की निर्देशक हैं। वाणी इसमें एक मजबूत महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने अस्तित्व के लिए लड़ रही है। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। यह अगले साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि वाणी ने यशराज बैनर की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।