भिलाई। दुर्ग जिले के नंदिनी नगर थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किराना दुकान संचालक युवा ने ब्लेड से अपना गला काटकर जान दे दी। युवक की शादी नहीं हो रही थी और हाल ही में एक सगाई भी टूट चुकी थी। इसके कारण व तनाव में था और शुक्रवार सुबह उसने खौफनाक कदम उठा लिया। युवक की लाश घर के बाथरूम में खून से लथपथ मिली थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच शुरू की।
नंदिनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक-2 अहिवारा निवासी भूपेंद्र कुमार सेन (30) की खून से लथपथ लाश अपने घर के बाथरूम में खून से लथपथ मिली। परिवार वालों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर नंदिनी थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई शुरू की। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि 6 माह पहले भूपेन्द्र की सगाई टूटी थी।
इसके बाद से ही वह तनाव में रहने लगा था। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस आत्महत्या का कारण सगाई टूटने व शादी नहीं होने के कारण तनाव को मान रही है। युवक पिछले कुछ माह से चुपचाप रहता था और किसी से ज्यादा बात भी नहीं करता था। परिजनों का बयान लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल नंदिनी पुलिस घटना की जांच कर रही है।
