भिलाई। बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने वाले भिलाई तीन सिद्धी विनायक हॉस्पिटल के चार डॉक्टरों सहित 7 लोगों के खिलाफ पुरानी भिलाई पुलिस पे अपराध दर्ज किया है। इस मामले में परिजनों की शिकायत के बाद लंबी जांच के बाद बुधवार रात को एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने हॉस्पिटल के डॉ संमीत राज प्रसाद, डॉ दुर्गा सोनी, डॉ हरिराम यदु, डॉ गिरीश साहू, विभा साहू, आरती साहू व निर्मला यादव के खिलाफ गैर इरातन हत्या का अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार देव बलौदा निवासी महेश कुमार वर्मा ने अपने नाती शिवांस वर्मा को सर्दी – खांसी की शिकायत पर 27 अक्टूबर को सिध्दी विनायक अस्पताल ले गया। तीन दिन के इलाज के बाद 31 अक्टूबर को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गईI इस मामले में बच्चे के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
इस मामले में परिजनों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों एवं लिपिक कर्मचारी का संयुक्त जांच दल गठित कर विभागीय जांच करवाई गई। जांच में अस्पताल प्रबंधक के चिकित्सक अधिकारी डॉ संमीत राज प्रसाद, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ दुर्गा सोनी, डॉ हरिराम यदु, डॉ गिरीश साहू एवं पैरामेडिकल स्टाफ विभा साहू, आरती साहू, निर्मला यादव के द्वारा बच्चा शिवांस वर्मा के स्वास्थ्य उपचार में लापरवाही बरतने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई। इसके आधार पर डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
सर्दी खांसी की शिकायत पर आईसीयू इलाज
परिजनों ने बताया कि सर्दी खांसी सिद्धी विनायक हॉस्पिटल के डॉ. एस.आर. प्रसाद ने जांच की और उसके बाद आई.सी.यू. भर्ती कर दिया। दूसरे दिन एक्सरे के बाद बताया कि फेफड़ों में कफ भर गया। इस बीच इलाज चल रहा था और डॉक्टरों ने शिवांस की रिकवरी का भी भरोसा दिलाया। इसके बाद 31 अक्टूबर को डक्टर की अनुपस्थिति में नर्स ने इंजेक्शन लगाया उसके बाद शिवांस की मौत हो गई।