भिलाई. रिसाली नगर निगम क्षेत्र में घटिया सड़क निर्माण की लगातार शिकायतों पर अब गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एक्शन मोड पर आ गए हैं। उन्होंने निगम कमिश्नर को ऐसी घटिया सड़कों को दोबारा निर्माण करवाने का निर्देश दिया है। जिसके बाद कमिश्नर आशीष देवांगन ने वार्ड 39 पुरैना में बनी तीन लाख रुपए के सीसी रोड पर बुलडोजर चलवा दिया है। साथ ही ठेकेदार को फटकार लगाते हुए नई सड़क बनाने का आदेश दिया है। उन्होंने निर्माण एजेंसी को नोटिस भी जारी किया है।
सीसी रोड उखवाड़ा
निगम आयुक्त आशीष देवांगन घटिया निर्माण की शिकायत पर पुरैना पहुंचे। उन्होंने पहले सीसी रोड की जांच कराई उसके बाद शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाकर उनकी बात सुनी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आयुक्त ने सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी श्री इंटरप्राइजेस वीआईपी नगर रिसाली को नोटिस जारी कर गुणवत्ता में सुधार लाने की हिदायत दी गई। इसके बाद भी निर्माण एजेंसी घटिया स्तर का कार्य कर रही थी। जब सब इंजीनियर अखिलेश गुप्ता ने बताया कि ठेकेदार सही काम नहीं कर रहा है, इसके बाद आयुक्त ने उसके द्वारा बनाई गई पूरी सीसी रोड को जेसीबी से उखड़वा दिया।




