भिलाई। ऑल इंडिया आधार ऑपरेटर यूनियन अपनी मांगों को लेकर 14 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। छत्तीसगढ़ के आधार संचालकों के हड़ताल पर चले जाने से लोगों को लोक सेवा केंद्र में आधार से संबंधित कार्य कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिक निगम भिलाई के जोन-2 कार्यालय से संचालित आधार सेंटर के संचालक उमेश पटेल ने बताया कि ऑल इंडिया आधार ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने फऱवरी 2022 से लगातार अपनी मांगो को लेकर यूनियन के पधाधिकारियों द्वारा मिलने संबन्धित कई बार सीईओ, यूआईडीएआई एवं मंत्री अश्विनी वैष्णव (रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री) को कई बार ईमेल एवं टेलीफोन कर उनसे मिलने के लिए समय मांगा गया परंतु अब तक उन्होंने हमें कोई जवाब नहीं दिया है और ना ही मिलने का समय दिया। इससे तंग आकर आधार आपरेटर अपनी 14 तरह की मांगों को लेकर नई दिल्ली के जंतर मंतर पर अपनी आवाज बुंलद कर रहें है।
वहीं ऑल इंडिया आधार ऑपरेटर यूनियन का धरना आंदोलन जारी है संचालकों व आपरेटरों ने आह्वान किया है कि आप सभी साथी एकजुट होकर स्ट्राइक को सफल बनाएं और आधार केंद्र बंद रखे अन्यथा भविष्य में आपके लिए कोई खड़ा नहीं होगा यही आखरी मौका है। और आपरेटरों व संचालकों ने यह भी बताया कि हम लोगों की पहचान बनाने में मदद करते हैं लेकिन आधार अथॉरिटी हमारी ही पहचान मिटाने पर उतारू है।

यूआईडीएआई भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा आधार ऑपरेटरों को अनावश्यक रूप से एक से पांच वर्ष के लिए निलंबित किया जा रहा है और उनकी रोजी-रोटी छिनने का काम कर रही हैं। रजिस्ट्रार कार्यालय से मानदेय भी समय पर प्रदान नहीं किया जा रहा है। इसके चलते 14 नवंबर से ऑल इंडिया आधार ऑपरेटर यूनियन अनिश्चितकालीन हड़ताल जंतर मंतर नई दिल्ली में हल्ला बोल कर अपनी आवाज सरकार के कान तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
