कवर्धा. फर्जी आबकारी उपनिरीक्षक बनकर लोगों से ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक आबकारी उपनिरीक्षक की वर्दी पहनकर लोगों को अपने झांसे में लेकर लगातार वसूली कर रहा था। लोगों की शिकायत के बाद कबीरधाम जिले की पांडातराई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके कब्जे से आबकारी उपनिरीक्षक की वर्दी भी पुलिस ने बरामद की है।
दस हजार एडवांस लिया था युवक से
ग्राम महली निवासी पीडि़त अक्षय चंद्रा ने पांडातराई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि एक युवक स्वयं को आबकारी उपनिरीक्षक बताकर नौकरी लगाने के नाम पर दस हजार रुपए ठग लिया है। युवक का नाम जगतारण कोसरिया है। आरोपी युवक ने आबकारी विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 50 हजार रुपए की डिमांड की। 10 हजार रुपए एडवांस में लेकर फरार हो गया है। रिपोर्ट पर थाना पांडातराई में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 170, 420 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। तब जाकर आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में आया।

वर्दी बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के कब्जे से आबकारी उप निरीक्षक की वर्दी बरामद की गई है। इस वर्दी को पहनकर ही वह लोगों को अपने झांसे में लेता था। आरोपी जगतारण कोसरिया ने पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद युवक के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
