श्रीकंचनपथ डेस्क। स्मार्ट फोन वाट्सऐप यूज करने वालों के लिए खुशखबरी है। कंपनी वॉट्सऐप पर जल्द ही नया अपडेट देने जा रही है। इस अपडेट के बाद यूजर्स किसी फोटो को भेजने से पहले उसे ब्लर कर सकेंगे। फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन में है। इसके अलावा वाट्सऐप पर कई दूसरे नए फीचर्स भी आने वाले हैं। वॉट्सऐप एक्सपीरियंस बेस्ट करने के लिए कंपनी बदलाव करने जा रही है।
बता दें WhatsApp यूजर इंटरफेस को बेहतर करने के लिए समय-समय पर अपडेट जारी करता है। इन अपडेट को स्टेबल वर्जन पर रिलीज करने से पहले बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जाता है। यानी स्टेबल वर्जन पर आने से पहले किसी भी फीचर को बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जाता है। हाल में ही ऐप पर नया फीचर स्पॉट किया गया है। इससे वॉट्सऐप पर किसी फोटो को भेजते वक्त आप उसे ब्लर कर सकेंगे। कंपनी ड्रॉइंग टूल पर काम कर रही है, जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो को ब्लर कर सकते हैं। इसकी मदद से आप फोटो के किसी भी पार्ट को आसानी से ब्लर कर सकेंगे।
बीटा यूजर्स को मिल रहा अपडेट
वॉट्सऐप का ये फीचर फिलहाल बीटा फेज में है और WABetaInfo ने इसे स्पॉट किया है। इस साल की शुरुआत में पब्लिकेशन ने जानकारी दी थी कि वॉट्सऐप इस फीचर पर काम कर रहा है। इसमें यूजर्स को किसी भी फोटो को शेयर करते हुए उसे एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप पूरी फोटो या फिर फोटो के किसी एक हिस्से को ब्लर कर सकते हैं। WhatsApp ने दो ब्लर टूल का ऑप्शन दिया है। यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से इनका इस्तेमाल कर सकेंगे।