भिलाई. रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे जल्द ही 596 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी), मध्य रेलवे ने नियमित रेलवे कर्मचारियों से स्टेनोग्राफर, वरिष्ठ वाणिज्यिक क्लर्क सह टिकट क्लर्क, स्टेशन मास्टर, जूनियर लेखा सहायक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (जीडीसीई) के जरिए भरे जाएंगे।
596 पदों को भरा जाएगा
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कुल 596 पदों को भरा जाएगा। हालांकि, आरपीएफ, आरपीएसएफ इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। 12वीं उत्तीर्ण से लेकर स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष होगी। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2023 से की जाएगी।
28 नवंबर अंतिम तिथि
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर लॉगिन कर 28 नवंबर (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। चयन लिखित परीक्षा, स्पीड/स्किल टेस्ट (जहां भी लागू हो), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।