राजनांदगांव. दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन करने के लिए जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां के दरबार पहुंची। यहां उन्होंने अपने परिजनों के साथ मां की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के सहमंत्री बबलू शांडिल्य ने लाल चुनरी और देवी मां की फोटो भेंट कर दुनिया की सबसे छोटी कद वाली महिला का स्वागत किया। छत्तीसगढ़ में मिले प्यार और सम्मान को पाकर ज्योति गदगद हो गई। उन्होंने कहा कि मां के ऊपर उनकी बड़ी कृपा है। इसलिए छोटा कद होने के बाद भी दुनियाभर के लोगों का प्यार मुझे मिल रहा है।

हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक ज्योति की धमक
ज्योति आमगे का आज नाम सिर्फ एक या दो देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लिया जाता है। इनका नाम गिनीज वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। इनकी हाइट सिर्फ 62.8 सेंटीमटर है। यानी करीब 2 फीट आधा इंच। उम्र अब 28 साल। इनका जन्म नागपुर में 16 दिसंबर 1993 को हुआ था। देश में वो हाल में तब चर्चा में आईं थी जब उन्हें बिग बॉस सीजन-6 में बतौर गेस्ट बुलाया गया था। इसके अलावा वो बॉलीवुड की दो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड की भी एक हॉरर शो में आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर काफी लोग ज्योति की सक्सेस स्टोरी और फोटो अक्सर शेयर करते हैं।
