रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार को पुलिस ने नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की है। यहां के एक खाली प्लाट में बड़ी संख्या में नशीली दवाओं के होने की सूचना के बाद पुलिस पहुंची। मौके पर नशीली दवाओं की इतनी बड़ी खेप देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। मामला रायपुर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली कि अम्लीडीह सेंट जोसेफ स्कूल के पास खाली प्लॉट के पास बड़ी संख्या में दवाइयां पड़ी हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजेन्द्र नगर पुलिस ने जांच में पाया कि खाली प्लॉट में पड़ी सारी दवाइयां नशीली हैं। इन दवाओं को यहां किसने डंप किया इसकी जांच की जा रही है। बरामद दवाओं की कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।