रायपुर. राज्य सरकार के कर्मी और उनके आश्रित परिजनों के समुचित उपचार की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने निजी और शासकीय अस्पतालों की सूची जारी की है। जिसके अंतर्गत शासन से मान्यता प्राप्त कुल 81 अस्पतालों की सूची जारी की गई है। छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। राज्य में स्थित 79 और राज्य के बाहर स्थित 2 निजी चिकित्सालयों को प्रदेश के शासकीय सेवकऔर उनके परिवार के आश्रित सदस्यों के उपचार हेतु मान्यता प्रदान की गई है। राज्य शासन ने राज्यांतर्गत स्थित 15 निजी चिकित्सालयों और राज्य के बाहर एक हॉस्पिटल को दिनांक एक अप्रैल से 31 मार्च 2023 तक की अवधि हेतु मान्यता की स्वीकृति प्रदान की गई है।
Big Breaking: सरकारी कर्मचारी और उनके आश्रितों के उपचार के लिए राज्य सरकार ने जारी की अस्पतालों की सूची, इन प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगी इलाज की सुविधा




