कोरबा. भाई के शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे एक युवा इंजीनियर की शराब के नशे में लूटपाट और हत्या करने वाले आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। घटना 2019 की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 30 अप्रैल 2019 को मानिकपुर चौकी क्षेत्र में दादर शराब भ_ी के पास नाले के समीप बाइक सवार युवक प्रदीप भगत को दो आरोपियों ने पहले उससे पर्स, मोबाइल व अन्य समान को लूटा फिर मारपीट कर भाग निकले थे। प्रदीप भगत अपने भाई की शादी के कार्ड को बांट कर वापस घर आ रहा था। सूचना पर डायल 112 की टीम ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
आजीवन कारावास की मिली सजा
इस मामले में मानिकपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 397, 302, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। पुलिस ने रामपुर सिंचाई कॉलोनी में रहने वाले मनोज यादव, 28 वर्ष और जीतू टंडन 24 वर्ष को गिरफ्तार किया था। मामले की सुनवाई प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायधीश संघपुष्पा भतपहरी के कोर्ट में चल रही थी। मामले की पूरी सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों ही आरोपियों को इसके लिए दोषी माना। दोनों ही आरोपी को धारा 397 के लिए 10 वर्ष की सश्रम कारावास व एक हजार का अर्थदंड और धारा 302 के अपराध में आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा और 1000 रूपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। दोनों धाराओं की सजा एक साथ चलेगी।




