जगदलपुर. इलेक्ट्रॉनिक बाइक की डीलरशिप दिलाने के नाम पर एक युवक से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामला जगदलपुर का है। जहां एक युवक टेलीफोनिक फ्रॉड का शिकार हुआ है। वो तो गनीमत रही पुलिस ने सही टाइम पर एक्शन लिया और फ्रॉड करने वाले आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इसी साल जून में जगदलपुर के रहने वाले आशीष अग्रवाल के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। शख्स ने खुद को इलेक्ट्रिक बाइक का डीलरशिप देने वाला बताया। बातों-बातों में ही उसने आशीष अग्रवाल को अपने जाल में फंसा लिया।
9 लाख से ज्यादा की ठगी
पुलिस ने बताया कि इलेक्ट्रिक बाइक की डीलरशिप दिलाने के नाम पर युवक से करीब 9 लाख 30 हजार 500 रुपए की ठगी की गई थी। हालांकि, मामले की शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिहार से आरोपी युवकों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से करीब 44 एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है।
ऐसे पहुंची पुलिस आरोपी तक
जिस बैंक में युवक ने पैसे ट्रांसफर किए थे उसकी पूरी फाइल खंगाली गई। जिसमें पता चला कि आरोपी का नाम शशिकांत प्रसाद (24) है, जो बिहार के नालंदा का रहने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी को पकडऩे के लिए बिहार भेजा। जहां एक घर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।